इस साल भद्रा के कारण रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त और 31 अगस्त को मनाया जा रहा है. 30 अगस्त को रात 9 बजे के बाद राखी बांधने का मुहूर्त है, लेकिन जो लोग रात में रक्षाबंधन नहीं मनाना चाहते हैं, वे दिन में रक्षाबंधन का त्योहार मना सकते हैं, लेकिन वह दिन 31 अगस्त का होगा. उस दिन आप भद्रा के डर से भी मुक्त रहेंगे और पूरे दिन में राखी बांधने का मुहूर्त मिल जाएगा. वीडियो में जानें रक्षाबंधन 2023: रक्षाबंधन के दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं ?
This year due to Bhadra, the festival of Raksha Bandhan is being celebrated on 30 August and 31 August. The auspicious time to tie Rakhi is after 9 pm on 30th August, but those who do not want to celebrate Rakshabandhan at night, they can celebrate the festival of Rakshabandhan during the day, but that day will be 31st August. On that day you will be free from the fear of Bhadra and you will get auspicious time to tie rakhi throughout the day. Watch Video and Know Raksha Bandhan 2023: Raksha Bandhan Ke Din Kya Karna Chahiye Kya Nahi ?
#RakshaBandhan2023
~HT.178~PR.111~ED.119~